jcm-logo

यीशु मसीह – केवल एक और सच्चा जीवित परमेश्वर

यीशु मसीह - केवल एक और सच्चा जीवित परमेश्वर - Hindi Christian Worship

इस दुनिया में कई भगवान हैं, जो आज हैं और कल ग़ायब हो जाते हैं। कइयों ने अपने वास्तविक परमेश्वर होने की घोषणा की लेकिन एक समय के बाद वे इतिहास की रेत में ग़ायब हो गये। ना आज वह जीवित हैं और न ही उन का नाम। कई इंसान आये, सब ने एक नये धर्म का आविष्कार किया, ख़ुद को उद्धारकर्ता, पैग़म्बर और परमेश्वर का दूत बताया लेकिन वास्तविकता में वे ख़ुद अपने आप को भी बचाने में सक्षम नहीं थे। आज इंटरनेशनल चर्च मैड्रिड, स्पेन से पास्टर सैमुअल र गारज़ा इस विडियो के माध्यम से हमें यह बता रहे हैं कि क्यों हमें इस बात पर विश्वास करना चाहिए कि यीशु मसीह ही एक अकेले, इकलौते और सच्चे, जीवित परमेश्वर और उद्धारकर्ता हैं और क्यों हमें उनके आगे अपने जीवन का समर्पण करना चाहिए।