jcm-logo

रविवार के प्रभात की प्रार्थना

रविवार के प्रभात की प्रार्थना - Christian Prayers in Hindi

रविवार के प्रभात की प्रार्थना

आज हम आपके भव्य, वैभवशाली दिन को मनाते हैं, क्योंकि आपके द्वारा ही समय को गति में रख दिया गया, सृष्टि के प्रथम दिन से लेकर आज के दिन तक, आपने रचनात्मक आश्चर्यों से ब्रह्माण्ड को भर दिया है।     

आज हम आपकी पराक्रमी सामर्थ्य को मानते हैं, क्योंकि आपने अपने हाथों के ही द्वारा मसीह को क्रब में से जिलाया, पुनरूत्थान के दिन से लेकर आज के दिन तक, आपके प्रेम ने पूरी मानव जाति को जीवन प्रदान किया है।

हे पिता, हम आज आपको धन्यवाद देते हैं, हम इस विशेष दिन को आपको भेंट में दे देते हैं, हमारी प्रार्थना है कि हम आपकी उपस्थिति में समय व्यतीत करें, भलाई में ही जियें, आपके शाश्‍वत् जीवन को आज और सदैव के लिए मनाएँ। आमेन।