ईसाई धर्म में मुझे शांति मिलती है – एक पूर्व पाकिस्तानी मुस्लिम की गवाही
इस्लाम से ईसाई धर्म में आना जीवन का एक बहुत बड़ा परिवर्तन होता है। एक तरफ परिवार और समाज की तरफ़ से उत्पीड़न होता जो कि उस व्यक्ति को इस्लाम से धर्म भ्रष्ट गद्दार मानते हैं तो वहीँ दूसरी ओर यीशु मसीह का प्यार है जो उस व्यक्ति को मसीहियत में मज़बूत रहने में मदद करता है। एक ओर अत्याचार और मारे जाने का डर होता है लेकिन वहीँ दूसरी ओर आध्यात्मिक संतुष्टि होती है जो केवल यीशु मसीह के आगे जीवन समर्पण करने से ही हासिल होती है। आज हम देखेंगे कि कैसे एक पूर्व मुस्लिम को जीवन की असली शांति मिली जब उसने ईसाई धर्म को अपनाया। कैसे उसका जीवन बदला और कैसे आज वह परमेश्वर यीशु मसीह की सेवा कर रहा है। “डेविड रोथफ़ुस” एक पूर्व पकिस्तानी मुसलमान आज हमारे साथ अपने अनुभव को बाँट रहे हैं।
No Comment